2020/06/04

SAMASTIPUR में सड़क हादसा एक युवक की मौत ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

Samastipur News
Samastipur News

SAMASTIPUR  में सड़क हादसा एक युवक की मौत ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम


BIHAR SAMASTIPUR-DARBHANGA पथ पर VIRSINGHPUR के समीप ट्रैक्टर एवं BIKE  की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया जख्मी युवक की पहचान अविनाश को PHC कल्याणपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन हालात नाजुक देखते हुए  वहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद उर्ग लोगों ने सड़क को घंटो देर तक जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही POLICE पहुँची और शव को कब्जे में लिया Sadar Hospital Samastipur पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के सकरी थाना अंतर्गत मकरम गांव निवासी एवं गया में पदस्थापित अवर निरीक्षक शारदानंद सिंह का 32 वर्षीय पुत्र विनायक कुमार उर्फ बाबू गुरुवार को कर्पूरीग्राम स्थित अपनी ससुराल से घर लौट रहा था।इसी बीच वीरसिंहपुर के पास हादसा हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर एवं बाइक को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि tractor चालक मानव सदा को भी हिरासत में ले लिया गया है। आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया था जिसे समझा-बुझाकर समाप्त कराया गया।