2020/06/04

बिहार में गैस सिलिंडर में लगी आग दो महिलाओं की मौत अन्य कई लोग जख्मी

BIHAR-खगड़िया महेशखूंटथाना क्षेत्र के कन्हैया टोला वार्ड-17 में गुरुवार को गैस सिलिंडर लीक करने के बाद लगी आग में चार लोग झुलस गये. इनमें से दो महिलाओं की मौत हो गयी.कन्हैया टोला वार्ड 17 निवासी पप्पु सिंह की पत्नी पूजा देवी घर में खाना बना रही थी. गैस सिलिंडर का पाइप लीक करने से आग लग गयी.पूजा देवी शोर सुन सास सहित परिवार के सभी सदस्य दौड़ कर आये।काफी मकसद के बाद आग पर काबू पाया गया नही तो और बड़ा हादसा हो सकता था।घटना में पप्पु सिंह की पत्नी पूजा देवी व उसकी मां पार्वती देवी सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. इलाज के लिए बेगूसराय जाने के दौरान पूजा देवी व उनकी सास पार्वती देवी की रास्ते में मौत हो गयी. जबकि अन्य घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही महेशखूंट पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की।