BIHAR-SAMASTIPUR में दिल्ली से लौटे VIDYAPATINAGAR प्रखंड की BAJIDPUR PANCHAYAT के MIDIL SCHOOL HIRAMAN TOL स्थित क्वारंटाइन CENTER में रहे दो व्यक्तियों की रिपोर्ट POJETIVE आने के बाद कंटेनमेंट ARIYA में प्रशासनिक गतिविधियों की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए महादलित बस्ती के लोगों ने सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने HAJIPUR -बछवाड़ा मुख्य पथ को बाजिदपुर ब्रह्मोतर के समीप बांस-बल्लियों से जाम कर धरना-प्रदर्शन दिया.इसका नेतृत्व पूर्व उप प्रमुख सह भाकपा नेता DEVENDRA मल्लिक ने किया।
सड़क जाम कर रहे ग्रामीण MANOJ PASWAN, GAUTAM KUMAR, SONU KUMAR, SURAJ KUMAR, PREMJEET पासवान, गौरव कुमार, WARUN कुमार, MANTOSH कुमार, सगुन साह आदि ने कहा कि हमारे इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी अब तक कंटेनमेंट एरिया में न तो सैनिटाइजिग कार्य किया गया है न ही सीमा बंद की गई है। नतीजतन टोला-कस्बे में कोरोना संक्रमण का खतरा संभावित है। इधर, सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया।