2020/06/09

BIHAR-दो गज की दूरी एवम मास्क बहुत जरूरी, सुरसंड प्रखण्ड में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया

BIHAR-SITAMADHI- DM ABHILASHA KUMARI SHARMA के दिशा निर्देश में 2 गज की दूरी मास्क  बहुत जरूरी, बनो MASK  फोर्स का हिस्सा खत्म करो CORONA का किस्सा, आदि नारो के साथ जिला में CORONA से आर पार की लड़ाई हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में आज सुरसंड प्रखंड परिसर से कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा RANDHEER KUMAR द्वारा बघारी पंचायत क्षेत्र के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसके तहत रोको और टोको के तहत मास्क उपलब्ध कराया जायगा।
साथ ही हैण्ड वाशिंग और हैण्ड सेनेटाइजर की भी व्यवस्था रथ में कई गई हैं जो पूरे पंचायत में कोरोना वायरस से बचाव के जागरूकता का प्रचार प्रसार करेगी साथ ही POSTER बैनर पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाना है। मौके पर प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र KUMAR झा, अंचल राजस्व पदाधिकारी मणिभूषण KUMAR बघारी पंचायत के मुखिया पद्ममराज भारद्वाज (PINTU) उपस्थित रहे ।अनलॉक  फर्स्ट के तहत जब लगभग सब कुछ खुल चुका हैं ऐसे में हम जागरूक रहकर की कोरोना के संक्रमण से बच सकते है।