Home
Bihar
Motihari
DM के द्वारा अवस्तिथ चरखा पार्क ,गांधी संग्रहालय ,रोइंग क्लब के निरीक्षण किया गया
2020/06/09
DM के द्वारा अवस्तिथ चरखा पार्क ,गांधी संग्रहालय ,रोइंग क्लब के निरीक्षण किया गया
BIHAR-MOTIHARI+DM के द्वारा मोतिहारी अवस्तिथ चरखा पार्क ,गांधी संग्रहालय ,रोइंग क्लब के निरीक्षण किया गया,एंव सार्वजनिक जगहों पर सफाई का निर्देश दिया गया । मोतिहारी स्थित मोती झील को अतिक्रमण मुक्त कर जीर्णोद्धार एंव सौन्दरीयकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करने से संबंधित भी निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निरीक्षण कर्म में नल जल योजना के क्रियान्वयन स्थिति की भी जानकारी ली गई।