2020/06/09

SAMASTIPUR-सर्टीफिकेट OF एक्सेलैंस प्रदान किए जाने पर कुलपति ने मशरूम केंद्र के वैज्ञानिक DR.दयाराम को दी बधाई

BIHAR-SAMASTIPUR--पूसा DR.RAJENDRA प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मशरूम केंद्र को श्रैष्ठतम कार्य के लिये 
CERTIFICATE OF एक्सेलैंस प्रदान किया गया है। आइसीए आर के मशरूम निदेशालय की ओर से यह सम्मान दिया गया है। ज्ञातव्य हो की विश्वविद्यालय के कुलपति DR.RAMESH CHANDRA श्रीवास्तव के नेतृत्व में मशरूम केंद्र ने काफी प्रगति की है। पिछले दो वर्षों में केंद्र की ओर से मशरूम के नौ उत्पाद बनाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मेडीसीनल मशरूम की भी खेती की जा रही है। 
BIHAR में तथा JHARKHAND के आदिवासी इलाकों में मशरूम का प्रशिक्षण देकर लोगों को रोजगार के साधन भी मुहैया कराये जा रहे हैं। सम्मान मिलने पर DR. श्रीवास्तव ने मशरूम केंद्र के वैज्ञानिक डा DAYARAM  को बधाई दी और मशरूम के विभिन्न उत्पादों को देश के विभिन्न मॉल में पहुंचाने के निर्देश भी दिये। उपरोक्त आसरा की जानकारी विश्वविद्यालय के DR.KUMAR राज्यवर्धन ने प्रेस को दी।

REPORT-RAMJEE