JHARKHAND-गिरिडीह-धनवार थाना के परसन ओपी अंतर्गत पुररेख कला गांव में मंगलवार सुबह एक महिला व उसके 3 बच्चों की मौत जलने से हो गयी. तीनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मां की मौत रेफरल अस्पताल, धनवार में इलाज के दौरान हो गयी. एक महिला की मौत आग से जल कर हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया है।मंगलवार रात घर मे परिवारिक में झगड़ा हो गया था मंगलवार की सुबह लगभग 7.45 बजे सोनिया ने अपने 8 वर्षीय पुत्र दिलीप, 5 वर्षीय पुत्री सोनम व 2 वर्षीय पुत्र छोटू के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया.इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस पहुंची और झुलस कर तड़प रही सोनिया को किसी तरह बाहर निकाला और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा लेकिन ईलाज के दौरान मौत हो गई।