BIHAR-SAMASTIPUR-मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रवाड़ा panchayat में नून नदी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। उसकी पहचान WARD संख्या 16 निवासी VIRENDRA SAHNI के पुत्र 14 वर्षीय SATYAM KUMAR के रूप में की गई है। इस दर्दनाक घटना से किशोर की माता SITA DEVI सहित शोकाकुल स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।ये घटना बकरी चराने नून नदी किनारे गया हुआ था। इसी दौरान पांव फिसल जाने से गहरे जल में डूबकर मौत हो गई। अन्य बच्चों द्वारा हल्ला किए जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा बड़ी मशक्कत से शव निकाला गया। घटना की सूचना POLICE को दी पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लिया POSTPARTUM के लिए SADAR अस्पताल भेज दिया।