2020/06/07

SAMASTIPUR-जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

BIHAR-SAMASTIPUR-डॉ RAJENDRA PRASHAD केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय PUSHA के मुख्य गेट से MUZAFFARPUR की ओर जाने वाली मुख्य सड़क बोस कंपनी चौक तक वर्षो से जर्जर स्थिति में है। इस सड़क की मरम्मत को लेकर भाकपा माले सहित स्थानीय लोगों ने दर्जनों बार आंदोलन कर उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई रोड को मरम्मत नही हुआ हैं।माले प्रखंड सचिव AMIT KUMAR ROY के नेतृत्व में दर्जनों बार इसकी पहल आइएआरआइ के प्रधान से भी की गई, लेकिन मरम्मत नहीं हुई। दो रोज से हो रही वर्षा के कारण आमजनों का चलना इस सड़क से दुश्वार हो गया है। इससे आक्रोशित माले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को फिर प्रतिरोध मार्च निकालकर अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। मौके पर RAVINDRA SINGH, PAPPU SINGH, RAJARAM SINGH, SUSHIL सिंह आदि मौजूद थे। स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी से भी स्थानीय लोगों ने कई बार कहा, लेकिन लंबी प्रक्रिया के चक्कर में यह सड़क नहीं बन पा रही है।