2020/06/07

SAMASTIPUR-2 दिन के बाद भी डूबे SURAJ को नहीं खोज सके गोताखोर खोजबीन जारी हैं

BIHAR-SAMASTIPUR-मोहिउद्दीननगर में सोमवार को पतसिया गंगा तट पर उस वक्त गहरे पानी में चला गया था जब वह अपने दादा 
HARIHAR PANDIT के अंतिम संस्कार के बाद तिलांजलि दे रहा था। घटना के बाद से ही प्रशासनिक स्तर पर बाढ़, मोहिउद्दीननगर एवं बछवाड़ा से आए गोताखोरों ने देर रात्रि तक SURAJ को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया, कितु GANGA की तेज धारा के कारण कोई अता-पता नहीं चल पाया। 16 वर्षीय SURAJ KUMAR महमदीपुर के संजय पंडित का पुत्र था।2 दिन बीत चुका हैं ।कितु अब भी सूरज का कोई अता- पता नहीं चल पाया है।