2020/06/07

SAMASTIPUR में एक पुलिसकर्मी सहित 6 कोरोना पाॅजीटिव सीमाएं सील

BIHAR-SAMASTIPUR-विद्यापतिनगर  प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को एक साथ आधा दर्जन नए कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने की पुष्टि के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं।बताते हैं कि कोरोना के संदिग्धों का ब्लड सैंपल कोरोन्टाईन सेंटर से जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। इनमें एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे सहित अन्य लोगों के बीच हङकंप मच गया है। इस बाबत सीओ अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय हिरामन टोल बाजिदपुर  में 25 मई को दिल्ली से आये एक 18 और 19 वर्षीय   युवक की रिपोर्ट पाॅजीटिव है।वहीं आदर्श मध्य विद्यालय गढ़सिसई कोरोन्टाईन सेंटर में 29 मई को भर्ती 39 वर्षीय दिल्ली से आए युवक में पाॅजीटिव पाया गया है। दूसरी ओर उमावि कांचा कोरोन्टाईन सेंटर में 31 मई को भर्ती 39 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाॅजीटिव है। जबकि होम कोरेंन्टिन में 10 वर्षीया बच्ची परिवार के साथ दिल्ली से आई थी। जिसका रिपोर्ट भी पाॅजीटिव  मिला है। इनके ट्रैवल ट्रैक को खंगालते हुए साथ आएं परिवार के 5 सदस्यों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें चार पारिवारिक सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव पायीं  गयी है। वहीं मुंबई से अपने पुत्र का इलाज करवा कर लौटे व होम कोरेंन्टिन रह रहे एक 46 वर्षीय पुलिसकर्मी भी की भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव मिली है।सभी को समस्तीपुर स्थित आइसोलेंशन सेंटर में आइसोलेट किया गया है।बताते चलें कि इससे पहले जिले का पहला कोरोना पाॅजीटिव मरीज 4 मई को बालकृष्णपुर मङवा पंचायत में मिला था।इसके बाद एक साथ छह पाॅजीटिव मामले मिलने के बाद प्रखंड में कोरोना पाॅजीटिव मरीज की संख्या बढ़ कर 7 हो गयी है ।