BIHAR-DARBHANGA जिला के सभी 18 प्रखण्ड मुख्यालयों मेंअभी भी 73 क्वारंटाइन CENTER क्रियाशील है। इसमें कुल 2,121 प्रवासी मजदूर एवं अन्य व्यक्ति ठहरे हुए हैं। इसमें सबसे अधिक मनीगाछी प्रखण्ड के 19 क्वारंटाइन CENTER में कुल 438 लोग आवासित हैं । वहीं ALINAGAR प्रखण्ड के 01 क्वारंटाइन सेन्टर में 33 लोग, BAHERI प्रखण्ड के 01 क्वारंटाइन CENTER में 36 लोग, बिरौल प्रखण्ड के 03 क्वारंटाइन सेन्टर में 96 लोग, सदर DARBHANGA प्रखण्ड के 01 क्वारंटाइन सेन्टर में 12 लोग, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के 04 क्वारंटाइन सेन्टर में 167 लोग, घनश्यामपुर प्रखण्ड के 17 क्वारंटाइन सेन्टर में 545 लोग, जाले प्रखण्ड के 16 क्वारंटाइन सेन्टर में 455 लोग, केवटी प्रखण्ड के 01 क्वारंटाइन सेन्टर में 08 लोग, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के 03 क्वारंटाइन सेन्टर में 72 लोग, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के 03 क्वारंटाइन सेन्टर में 27 लोग, सिंहवाड़ा प्रखण्ड के 01 क्वारंटाइन सेन्टर में 44 लोग एवं तारडीह प्रखण्ड के 03 क्वारंटाइन सेन्टर में 188 लोग आवासित है।DARBHANGA DM डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को क्वारंटाइन केन्द्रों में ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों को भोजन, आवासन एवं चिकित्सा सुविधाएं जारी रखने का निदेश दिया है। कहा है कि क्वारंटाइन केन्द्रों में जिन लोगों का नियत अवधि पूरा हो गया है, उनलोगों को होम क्वारंटाइन में भेज दी जाये। इन सभी लोंगो को क्वारंटीन केन्द्र से निकलने वक्त कम से कम एक-एक हज़ार रूपये दिये जायेंगे बशर्ते कि इनलोगों ने क्वारंटीन केन्द्र में पुर्ण अनुशासन का पालन किये हों।