2020/06/07

DARBHANGA-वरीय प्रखंड प्रभारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने लिया ऑन गोइंग स्कीम्स का जायजा

BIHAR-DARBHANGA-कोरोना महामारी से बचाव के साथ जिले में VIKASH एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भी तेज़ी से प्रारम्भ कर दिया गया हैं. सरकार की सभी NIRMAN एजेंसियां अपनी अवरुद्ध ON GOING स्कीम्स को पूरा करने में जुट गयी हैं. जल संसाधन विभाग द्वारा एक तरफ जहां बाढ़ पूर्ब तैयारियों के साथ तटबंधों के कमजोर विन्दुओं को चिन्हित कर स्ट्रेंगथनिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा हैं वहीं भवन, पथ, ग्रामीण कार्य, PHED, लघु सिंचाई प्रमंडल, डीआरडीए आदि द्वारा VIKASH योजनाओं को पूरा करने में तेज़ी दिखाई जा रहीं हैं.  DM द्वारा नियमित बैठकें कर सभी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की जा रहीं हैं. उन्होंने कहा हैं कि किसी भी योजना के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इस हेतु वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम गठित की गयी हैं जो लगातार क्षेत्र भरमन कर योजनाओं का निरीक्षण करते हैं और DM को JANCH REPORT सौंपते हैं।

निदेश के अलोक में आज कई पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र भरमन कर योजनाओं का निरीक्षण किया गया।।इसमें ZILA अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी RIJWAN अहमद द्वारा सिंघवाड़ा प्रखंड के भरथी पंचायत वार्ड 4,5,6,7 में नल जल योजना, एडीएसएस रवि SHANKAR TIWARI द्वारा मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत भण्डारिसोन पंचायत में नल जल योजना, पी डी आत्मा शकील अख्तर द्वारा जाले प्रखंड अंतर्गत कजीबेगरा पंचायत, मुरैठा पंचायत में नल जल योजना का निरीक्षण शामिल हैं. JANCH प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई होगी.