2020/06/07

सुखचैन देवी के साहस को मिला सम्मान, DM की पहल पर मुद्रा लोन हुआ स्वीकृत

BIHAR-SITAMARHI DM ABHILASHA KUMARI SHARMA की विशेष पहल पर बाजपट्टी प्रखंड की सुखचैन DEVI के कार्य दक्षता में वृद्धि एवम उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुखचैन DEVI ने ZILA उद्योग केंद्र में आकर 50000 रुपये मुद्रा LOAN के लिए आवेदन दिया ,जिसपर त्वरित करवाई करते हुए, उसे BANK OF BARODA में भेज दिया गया है। दो-तीन दिन के अंदर LOAN की रकम उनकी ACCOUNT में भेज दी जाएगी,साथ ही आवश्यकता पड़ने पर लोन की LIMIT भी बढ़ाई जाएगी। गौरतलब हो कि सुखचैन DEVI बहुत ही गरीब परंतु साहसी महिला है, जिन्होंने अपनी बच्चो के भरण-पोषण हेतू  अपने गाँव मे स्वयं ही लोगो की बाल-दाढ़ी बनाकर अपना रोजगार का रास्ता बनाया और यह साबित किया कि महिला अगर ठान ले तो कोई भी कार्य कर सकती है।
 DM ABHILASHA KUMARI SHARMA को जैसे ही सुखचैन DEVI के संबध में पता चला तो उन्होंने उनकी जज्बे की सराहना करते हुए लीड BANK मैनेजर एवम अन्य अधिकारियों को उनके गाँव मे भेजा। अब सुखचैन DEVI का अपना पार्लर होगा, उनकी कार्य दक्षता को बढ़ाने हेतू उन्हें प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा।अब उस गाँव की बहू-बेटियों को शहर के ब्यूटी पार्लर में  जाना नही पड़ेगा, शादी में दुल्हन को सजाने के लिए शहर में लाना नही पड़ेगा, क्योकि अब यह सब कार्य सुखचैन देवी स्वयं करेगी। डीएम ने महाप्रबंधक ,जिला उद्योग केंद्र,सीतामढ़ी एवम लीड बैंक मैनेजर  को निर्देश दिया है कि सुखचैन देवी को हर संभव सहायता प्रदान करे।