BIHAR-BETTIAH--उप विकास आयुक्त RAVINDRA NATH PRASAD SINGH द्वारा VIDEO कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ZILE में क्रियान्वित नल-जल योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि CM ग्रामीण पेयजल निश्चय YOJNA सरकार की अत्यंत ही महत्वाकांक्षी YOJNA है। इस YOJNA के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता एवं कोताही बरतने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि नल-जल YOJNA को 15 JUNE तक हर हाल में पूर्ण कर लेना है। इसलिए यह आवश्यक है कि जहां-जहां योजनाएं लंबित हैं, वहां तीव्र गति से कार्य करते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि पूर्व में नल-जल योजना में अनियमितता, लापरवाही, कोताही बरतने के कारण कई व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध FIR DARJ होगी।
समीक्षा के क्रम में कार्य प्रगति धीमी रहने के कारण NARKATIYAGANJ, मझौलिया, CHANPATIYAA, लौरिया एवं गौनाहा प्रखंड के कई जनप्रतिनिधियों से कारणपृच्छा करने का निदेश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया है। मझौलिया प्रखंड के बरवा SEMRA GHAT के WARD-05 में तथा लौरिया प्रखंड के SINGHPUR सतवरिया PANCHAYAT के WARD-4, 7 एवं 10 में योजना शुरू नहीं कराने को उप विकास आयुक्त द्वारा अत्यंत गंभीरता से लिया गया तथा संबंधित व्यक्तियों को हिदायत दिया गया कि दो दिनों के अंदर कार्य को प्रारंभ करें अन्यथा विधिसम्मत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की जायेगी।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि भीषण गर्मी एवं पानी की किल्लत को देखते हुए नल-जल योजना के अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने की आवश्यकता है ताकि लाभुकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी VINOD KUMAR RAJAK सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, WARD सदस्य आदि उपस्थित रहे।