BIHAR-CM NITISH KUMAR ने देश के पहले सौ बेड वाले पीकू यानी Pediatric Intensive Care Unit वार्ड का उद्घाटन किया। चमकी बुखार (AES-Acute Encephalitis Syndrome) और जापानी इन्सेफेलाइटिस (Japani Encephalitis) से पीड़ित रोगियों के लिए SKMCH MUZAFFARPUR में पीकू यूनिट का उद्घाटन CM ने VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।
72 करोड़ की लागत से बना देश का पहला 100 बेड के पीकू (शिशु गहन चिकित्सा यूनिट) एवं 60 बेड का इंसेफ्लाइटिस वार्ड का उद्घाटन शनिवार को किया।
पिछले वर्ष एईएस के कारण अस्पताल में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए सरकार ने 100 बेड का पीकू अस्पताल बनाने का निर्णय लिया था, जिसका शिलान्यास 25 सितंबर, 2019 को हुआ था। कंपोजिट स्टील स्ट्रक्चर के रूप में पूर्णत: वातानुकुलित पीकू अस्पताल में कुल 102 बेड हैं, जिनमें गंभीर मरीजों के लिए 10 ट्राइएज बेड, 90 पीकू बेड व दो आइसोलेशन बेड शामिल हैं। सभी बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन की व्यवस्था है।
वहीं, 20 वेंटिलेटर, 102 कार्डियक मॉनिटर आदि अत्याधुनिक सिस्टम लगे हैं। रोगियों के परिजनों के लिए 50 बेड की धर्मशाला का भी लॉकर के साथ की गई है।
पीकू के सभी बेड पर कैमरे लगे हैं, जिससे मरीज के परिजन रोगियों को धर्मशाला से लाइव देख सकेंगे। नवनिर्मित पीकू भवन चार तल का है, जिसके ऊपरी तल पर रिसर्च सेंटर है।