BIHAR विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले करीब दो लाख बेरोजगारों को job देने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सरकार द्वारा दी जाने वाली नौकरियों में नियमित के अलावा बड़ी संख्या में संविदा और मानदेय वाले पद शामिल हैं। School में एक लाख से अधिक शिक्षकों की, जबकि विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के नौ हजार पदों के अलावा अन्य श्रेणी के करीब छह हजार पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। पुलिस महकमे में भी विभिन्न श्रेणी के 30 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें 15 हजार पदों की नियुक्ति प्रक्रिया तो शुरू भी चुकी है।
कहां-कितने रिक्त पद, जिन्हें भरा जाना है
शिक्षा विभाग : 1.25 लाख
पुलिस महकमा : 30 हजार
स्वास्थ्य विभाग : 25 हजार
नगर विकास विभाग : 9 हजार
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग : 3 हजार
पंचायतीराज विभाग : 5 हजार
ग्रामीण कार्य विभाग : 1500
पथ निर्माण विभाग : एक हजार
पर्यावरण एवं वन विभाग :1500