2020/06/07

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लेबर पेन से जूझ रही दो महिलाओं को सुरक्षित पहुंचाया गया अस्पताल,दोनों महिलाओं ने दो मासूमों को दिया जन्म,जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित

BIHAR-BETTIAH-शनिवार के दोपहर में  काठगोदाम (उत्तराखंड) से जैसे ही श्रमिक SPECIAL TRAIN BETTIAH पहुंची वैसे ही जिला प्रशासन की TEAM पूरी तरह अलर्ट हो गयी। लेबर पेन से जूझ रही दो महिलाओं (पिपरपाती घाट, रमगढ़वा, MOTIHARI की पत्रक DEVI एवं झाली प्रखंड, कैमूर की फुला DEVI) को पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ एंबुलेंस से स्थानीय जीएमसीएच पहुंचाया गया, जहां दोनों महिलाओं ने एक-एक मासूमों को जन्म दिया है। 

उल्लेखनीय है कि 7 मई से लगातार श्रमिक स्पेशल TRAINO का आगमन जिले में हो रहा है। श्रमिकों की सुविधा के मद्देनजर बेतिया RAILWAY STATION परिसर में तमाम सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करायी गयी हैं ताकि किसी भी श्रमिक को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। कल नरकटियागंज रेलवे कंट्रोल द्वारा BETTIAH  RAILWAY कंट्रोल को खबर दी गयी कि काठगोदाम (उत्तराखंड) से चलकर बरौनी तक जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो महिलाओं को लेबर पेन शुरू हो गया है तथा इन्हें अविलंब ईलाज की जरूरत है। कंट्रोल रूम के सूचना पर BETTIAH DM KUNDAN द्वारा तुंरत सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया गया और निदेशित किया गया कि उक्त दोनों महिलाओं को पूरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ जीएमसीएच पहुंचाया जाय ताकि उनका सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। 

DM के निदेश के आलोक में अस्पताल प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया तथा दोनों प्रसूताओं के पहुंचते ही उनका समुचित इलाज किया गया और थोड़ी ही देर बाद दोनों महिलाओं ने एक-एक मासूमों को जन्म दिया। दोनों महिलाएं और दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ एवं सुरक्षित है।महिलाओं के परिजन जिला प्रशासन के सहयोग के लिए जिलाधिकारी, डाॅक्टरों तथा संबंधित अधिकारियों को साधुवाद दिया है। वहीं जिलाधिकारी द्वारा इस नेक कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारियों एवं डाॅक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।