2020/06/06
SAMASTIPUR में विदेशी शराब से लदी ट्रक POLICE ने किया जब्त
BIHAR-SAMASTIPUR जिला DALSINGHSARAI से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जो पूरे देश भर में लॉक डाउन के बीच लॉक डाउन में कुछ छूट मिलते ही शराब के कारोबार शुरू हो चुकी हैं।DALSINGHSARAI थाना क्षेत्र के कमराँव गाँव से एक TRUCK में लदी विदेशी शराब की बड़ी खेप को जप्त किया है.ट्रक पर ऊपर से खाद की कुछ बोरी को छोड़ कर एपिसोड कम्पनी के 180 ML व 750 ML के सैकड़ो काटून रखे थे जो POLICE ने पकड़ा हैं।ट्रक जब्त होते ही चालक फरार हो गया।POLICE ने TRUCK को जब्त करके आगे की करवाई में जुटी हुई हैं.