2020/06/06

BIHAR-क्वारंटीन सेंटर में मजदूर का डांस VIDEO वायरल, किशोर कुमार की नकल से साथियों का मनोरंजन

BIHAR -KATIHAR-प्रवासियों के MANORANJAN के लिए क्वारैंटाइन CENTER के रसोइया ने एक चतुर नार.GEET पर किया डांस, तेजी से हो रहा वायरल VIDEO।।एक चतुर नार, बड़ी होशियार..गीत पर डांस करते RINKU SINGH ।पेशे से हलवाई हैं, लेकिन डांस ऐसा करते हैं कि देखने वाला वाह-वाह कह उठे।।रिंकू ने प्रवासियों की फरमाइश पर उनके MANORANJAN के लिए DANCE किया।।RINKU इन दिनों KATIHAR जिले के बरारी प्रखंड के सुजापुर स्थित लक्ष्मी मध्य SCHOOL के क्वारैंटाइन सेंटर में रसोइया का काम कर रहे हैं।
रोज तीन वक्त प्रवासियों को खाना खिलाते हैं। साथ रहते-रहते प्रवासियों के साथ दोस्ती हो गई है। उन्होंने प्रवासियों की फरमाइश पर उनके मनोरंजन के लिए डांस किया। एक चतुर नार.गीत पर रिंकू के डांस का प्रवासियों ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर POST कर दिया। VIDEO लोगों को पसंद आया और तेजी से वायरल हो गया।