2020/06/06

सांसद की बेटी से कान पर झपट्टा मारकरमोबाइल छीन भागा बदमाश जांच में जुटी पुलिस

BIHAR- के VAISHALI जिले की सांसद VEENA DEVI की बेटी NISHA SHANKAR से एक बदमाश ने शुक्रवार देर रात MOBILE छीन लिया। यादवनगर स्थित अपने मोहल्ले में खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकली एक बदमाश 22 साल के करीब युवक ने कान में थप्पड़ मारकर MOBILE छीनकर भाग गया। पहले कान पर झपट्टा मारा। जैसे ही महिला ने अपना कान पकड़ा। वह हाथ से MOBILE छीन भाग निकला। शोर मचाने पर काफी लोगों ने बदमाश का पीछा किया। लेकिन, वह गली-मोहल्ला होते हुए भाग गया।महिला के पति पारू पैक्स संघ के अध्यक्ष REENU SHANKAR ने बताया कि सूचना देने के एक घंटे बाद POLICE वहां पहुंची। पूरी घटना की करतूत CCTV में कैद है। इसमें गुलाबी रंग का टी-शर्ट पहने युवक MOBILE छीन भागते हुए देखा गया है।POLICE मौके पर पहुंची और पूछताछ की है। फुटेज लेकर बदमाश की पहचान की जा रही है।