2020/06/06

BIHAR POLICE की कार्यशैली से नाराज जदयू सांसद थाने परिसर में ही धरने पर बैठे, हालत गंभीर

BIHAR-GAYA जिले के बाराचट्टी थाने में जेडीयू सांसद VIJAY मांझी और उनकी SISTER RJD विधायक SAMTA देवी धरना पर बैठ गईं हैं। सासंद भाई और विधायक बहना का आरोप है कि बाराचट्टी थानाध्यक्ष कुमार SAURABH तानाशाह की तरह व्यवहार करते हैं। वे सांसद तक का फोन रीसिव करना मुनासिब नहीं समझते हैं।बाराचट्टी की RJD विधायक और जेडीयू सांसद VIJAY मांझी की बहन SAMTA DEVI ने कहा कि थानाध्यक्ष खुद को तानाशाह समझते हैं। किसी भी बात का सीधा मुंह जवाब भी देना मुनासिब नहीं समझते हैं। लोगों की समस्याओं को लेकर उनको फोन किया जाता है तो फोन भी रीसिव नहीं करते हैं।इस दौरान सांसद की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद मौके पर चिकित्सकों की टीम पहुंची और उनके इलाज किया जा रहा हैं।