में राजनीति काफी तेज है। RJD की तरफ से खुद TEJASHVI मोर्चा संभाले हुए हैं तो दूसरी तरफ BIHAR CM NITISH KUMAR का इकबाल बुलंद रहे इसलिए पार्टी के कद्दावर नेता व सांसद LALAN SINGH मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं प्रवासी मजदूरों की राजनीति से फिलहाल BJP अलग है और वर्चुअल RAILI पर केंद्रित है। लेकिन, RJD प्रवासी मजदूरों को लेकर NITISH को घेरने में कोई कमी नहीं रखना चाहती, इसलिए RJD द्वारा जारी प्रवासी मजदूरों से जुड़े सवालों का POSTER चिपकाने खुद निकल पड़े।कोरोनाबंदी के बीच PATNA में BIHAR सरकार के खिलाफ RJD आज अपना नया POSTER LAUNCH कर रही है.
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष RJD TEJASHVI YADAV कार्यालय पहुंच चुके है. खुद TEJASVI YADAV यादव POSTER को लगा रहे हैं. इस POSTER में सरकार के खिलाफ स्लोगन और श्रमिक मजदूरों को लेकर बातें लिखी गयीं हैं.TEJASVI YADAV ने कहा कि BIHAR CM NITISH KUMAR का दो ही काम है. पहला है कि पीठ में छूरा घोपों और दूसरे के कंधे पर रखकर बंदूक चलाओं है. CM जनता की चिंता नहीं कर रहे हैं. वह सिर्फ वोट BANK और अपनी चिंता कर रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान लोग परेशान है. भूख से मर रहे हैं. इससे सरकार को कोई लेना देना नहीं है. जो प्रवासी मजदूर बिहार आए है इससे सरकार खतरा बता रही है.इस पोस्टर के जरिये तेजस्वी ने नीतीश सरकार से कई सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने पूछा है – नीतीश कुमार बताएं? बिहारी श्रमिक गुंडे क्यों दिखे? उन्हें बिहारी श्रमवीर अपराधी क्यों लगे? उन्होंने मजदूर भाइयों को लुटेरा क्यों कहा? श्रमिको को रोजगार देने से इंकार क्यों किया ? बेरोजगारों का अपमान क्यों किया ?