BIHAR-PATNA-MAHAVIR MANDIR में अब नाम में आने वाले अंग्रेजी वर्णमाला के पहले अक्षर के अनुसार भक्तों को प्रवेश मिलेगा. न्यास परिषद के सचिव आचार्य KISHOR KUNAL ने बताया कि अभी जो संकट का समय है उसे जल्द दूर नहीं किया जा सकता. इसलिए आठ जून से MAHAVIR MANDIR में एक नयी व्यवस्था लागू की जायेगी, जिसमें ONLINE BOOKING के अलावा भक्तों को नाम के अनुसार दर्शन करने का मौका मिलेगा. MANDIR में प्रवेश करने के लिए नाम का पहला अक्षर ही मान्य होगा. इस दौरान अगर MANDIR में पति पत्नी साथ आते हैं, तो पत्नी के नाम का पहला अक्षर ही मान्य होगा. अगर उनके साथ बच्चे हैं तो भी वही अक्षर पहला माना जाएगा. सभी भक्त पहचान के लिए AADHAR CARD या कोई भी पहचान पत्र लेकर ही मंदिर आएंगे, उनके नाम का सत्यापन हो सके. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार और शनिवार को online booking की व्यवस्था की गयी है. ONLINE बुकिंग वालों को जो यूनिट card NUMBER मिलेगा. उसे लेकर आएंगे या mobile में उसे दिखाकर प्रवेश करेंगे. बिना mask के mandir में entry नहीं मिलेगी.मंदिर के कैंपस में सभी भिखारियों को हटाने की गयी अपील साथ ही चर्च को भी किया जा रहा सैनिटाइज।
नये सिस्टम में कब किसे मिलेगी एंट्री.दिन अल्फाबेट टाइम
रविवार : A, B, C, D, E 1:00- 2:00 बजे तक
सोमवार : F, G, H, I, J 2:00- 3:00 बजे तक
बुधवार : K, L, M, N, O 3:00-4:00 बजे तक
गुरुवार : P, Q, R, S, T 4:00- 5:00 बजे तक
शुक्रवार : U, V, W, X, Y 5:00- 6:00 बजे तक
दर्शन के लिए भक्तों को DATE और टाइम भी ONLINE ही जनरेट होगा. निश्चित संख्या में स्लॉट वाइज लोगों को MANDIR आने की अनुमति दी जायेगी. एक दिन के लिए कुल 32 स्लॉट होगा. एक स्लॉट में 90 लोगों को दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस प्रकार मंदिर दर्शन के लिए 16 घंटे खुला रहेगा. इसके लिए सात जून से बुकिंग शुरू होगी. ऑनलाइन दर्शन के लिए mavirmandirpatna.org पर login करना होगा.