2020/06/06

यूजर ने किया फिगर पर भद्दा कमेंट, ऐश्वर्या सखुजा ने की POLICE में शिकायत

NEW DELHI-Aishwarya Sakhuja  छोटे और बड़े पर्दे के सितारे अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं, लेकिन कभी-कभी इन सितारों को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा जाता है. लेकिन ट्रोल करने के चक्कर कभी-कभी ट्रोलर्स हद पार कर जाते हैं और ऐस कुछ कह जाते हैं कि सेलेब्स का भी सब्र टूट जाता है. ऐसा ही कुछ छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या सखूजा के साथ हुआ.टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या से हाल ही में एक यूजर ने उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर एक गलत कमेंट किया हैं।ऐश्वर्या ने उस शख्स के प्रोफाइल की फोटो को शेयर कर मुंबई पुलिस को टैग किया। उन्होंने लिखा, 'यह क्यों ठीक है, मैं इसे क्यों जाने दूं, मैं इसे नजरअंदाज क्यों करूं? यह बात कुछ लोगों को छोटी लग सकती है, लेकिन मैं इसे इग्नोर नहीं कर सकती'।