HARIYANA-BJP नेता SONALI फोगाट का एक VIDEO SOSHAL MIDIA पर वायरल है, जिसमें वो एक शख़्स की चप्पलों से पिटाई करती नज़र आ रही हैं.TIK TOK STAR SONALI फोगाट ने पिछले साल राजनीति में क़दम रखा था और बीजेपी में शामिल हुईं थीं.SONALI अनाज मंडी किसानों की कुछ समस्याओं को लेकर वहाँ पहुँची थी.बहस हुई और फिर वो अधिकारी की पिटाई करने लगीं।कर्मचारी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो जो भी काम करने के लिए कह रही थीं, वो कर रहे थे.आपको बता दे कि एक POLICEकर्मी भी खड़ा नज़र आ रहा है और वो भी सोनाली को रोकने की कोशिश नहीं करते हैं.SONALI को भी यह कहते हुए सुना गया, "मेरे साथ बदतमीज़ी के साथ बात की है."उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनावों में आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था. हालाँकि चुनावी अखाड़े में वह बिश्नोई से परास्त हो गईं थीं.वीडियो में पिट रहा शख़्स हिसार की एक अनाज मंडी में अधिकारी बताया जा रहा है.