2020/06/04

SAMASTIPUR-रोसड़ा विधानसभा स्तरीय आईटी एवं सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया

BIHAR-SAMASTIPUR-ROSERA  विधानसभा स्तरीय आईटी एवं सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन जिला प्रवक्ता ANISH RAJ जी के आवास पर सम्पन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता विधानसभा सयोंजक खुशवंत सिंह ने किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला सयोंजक वैभव रंजन ने विधानसभा टीम एवं सभी मंडल सयोंजको को शक्ति केंद्र पर आईटी सेल का निर्माण एवं आगामी 7 जून को होने वाले अमित शाह जी के बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हर कार्यक्रम स्थल पर आईटी प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। वही विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर हर बूथ स्तर पर केंद्र एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को हर परिवार तक पहुँचाये। बैठक को जिला प्रवक्ता अनीश राज , जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष राय एवं नगर मंडल अध्यक्ष मोहन पटवा ने भी सम्बोधित किया।बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पाग, चादर, माला से सम्मानित किया गया।बैठक में जिला सह संयोजक केशव कुमार, विधानसभा सह संयोजक सोमेश किशन, रोसड़ा नगर मंडल सयोंजक गौतम झा, ग्रामीण मंडल सयोंजक प्रभात रंजन। रोसड़ा नगर मंडल के मुकेश झा को जिला कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक के अंत मे सभी लोगों ने विभूतिपुर युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिग्वन्त चन्दन कुमार की आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया।