2020/06/04

BIHAR में होगी 94000 शिक्षकों की बहाली, D.El.Ed पास अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका

BIHAR-पिछले साल 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू हुई थी। यह प्रक्रिया जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसमें अब राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) का 18 महीने का डीएलएड कोर्स करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ.रणजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनसीटीई  ने डीएलएड योग्यताधारियों के बारे में कहा था कि इन्हें प्रारंभिक शिक्षक बहाली में शामिल किया जाए। अब वो भी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।