BIHAR-DARBHANGA-प्रखंड क्वारंटीन में 14 दिन पूरा करने वाले को घर भेजा गया। प्राप्त सूचनानुसार दरभंगा जिला के सभी 18 प्रखण्ड मुख्यालयों में आज अभि भी 629 क्वारंटाइन सेन्टर क्रियाशील है। इसमें कुल 17,953 प्रवासी मजदूर/अन्य व्यक्ति ठहरे हुए हैं। इसमें दरभंगा सदर प्रखण्ड के 05 क्वारंटाइन सेन्टर में कुल 203 लोग आवासित है। वहीं नगर क्षेत्र के 06 क्वारंटाइन सेन्टर में 250 लोग, बहादुरपुर प्रखण्ड के 44 क्वारंटाइन सेन्टर में 1345 लोग, हायाघाट प्रखण्ड के 08 क्वारंटाइन सेन्टर में 42 लोग, हनुमाननगर प्रखण्ड के 14 क्वारंटाइन सेन्टर में 826 लोग, जाले प्रखण्ड के 51 क्वारंटाइन सेन्टर में 2734 लोग, सिंहवाड़ा प्रखण्ड के 47 क्वारंटाइन सेन्टर में 556 लोग, केवटी प्रखण्ड के 38 क्वारंटाइन सेन्टर में 914 लोग, बहेड़ी प्रखण्ड के 63 क्वारंटाइन सेन्टर में 3066 लोग, मनीगाछी प्रखण्ड के 45 क्वारंटाइन सेन्टर में 1360 लोग, तारडीह प्रखण्ड के 12 क्वारंटाइन सेन्टर में 697 लोग, बेनीपुर प्रखण्ड के 47 क्वारंटाइन सेन्टर में 1390 लोग, अलीनगर प्रखण्ड के 46 क्वारंटाइन सेन्टर में 941 लोग, बिरौल प्रखण्ड के 70 क्वारंटाइन सेन्टर में 1507 लोग, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के 31 क्वारंटाइन सेन्टर में 1185 लोग, घनश्यामपुर प्रखण्ड के 23 क्वारंटाइन सेन्टर में 1249 लोग, किरतपुर प्रखण्ड के 11 क्वारंटाइन सेन्टर में 295 लोग, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के 45 क्वारंटाइन सेन्टर में 990 लोग एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के 23 क्वारंटाइन सेन्टर में 185 लोग आवासित है।
DARBHANGA DM डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को क्वारंटाइन केन्द्रों में ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों को भोजन, आवासन एवं चिकित्सा सुविधाएं 14 दिनों तक जारी रखने का निदेश दिया है। कहा है कि क्वारंटाइन केन्द्रों में जिन लोगों का नियत अवधि पूरा हो गया है, उनलोगों को होम क्वारंटाइन में भेज दी जाये. इन सभी लोंगो को क्वारंटीन केन्द्र से निकलने वक्त कम से कम एक-एक हज़ार रूपये दिये जायेंगे बशर्ते कि इनलोगों ने क्वारंटीन केन्द्र में पुर्ण अनुशासन का पालन किये हों।