2020/06/04

BIHAR-शराब माफिया का POLICE पर हमला थानाध्यक्ष सहित 10 पुलिसकर्मी हुए घायल

BIHAR के VAISHALI जिले में बुधवार देर रात शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर माफिया ने हमला कर दिया। हमले में तिसिऔता थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से सभी अपराधी भाग गया।सभी घायलों को पातेपुर अस्पताल में ईलाज किया जा रहा हैं।POLICE को गुप्त सूचना मिली तिसिऔता थाने की बिझरौली गांव शराब का कारोबार चल रहा है। POLICE कर्पूरी पासवान और सर्वजीत पासवान के यहां रेड करने पहुंची। पुलिस को देखते ही माफिया ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही POLICE की एक टीम दूसरी गाड़ी से मौके से पर पहुंची और हमला शुरू कर दिया था।सभी की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।