2020/06/04

बाहर से आये श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत दिया जाय कार्य-DM

BIHAR BETTIAH के DM कुंदन कुमार द्वारा आज विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी ईमानदारी एवं तत्परतापूर्वक कार्य कर जिले की रैंकिंग को बेहतर बनाने हेतु कहा है।
 
PM आवास योजना (ग्रामीण) के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए DM ने कहा कि इस योजना के चिन्हित वैसे लोग जो भूमिहीन है, उनके लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाय तथा उन्हें जमीन मुहैया करायी जाय ताकि वे अपना घर बना सकें।  साथ ही साथ बाहर के राज्यों से आए व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जाय और उन्हें 15 JUNE  तक आवास योजना का लाभ मुहैया कराने हेतु कार्य किए जाय। उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही एवं अनियमिता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

DM ने कहा कि बाहर से आए श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत कार्य दिया जाय ताकि उनका जीविकोपार्जन हो सके। मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो में SOSHAL  DISTANCE का पालन अनिवार्य रूप से किया जाय तथा सभी श्रमिक, कर्मी, अधिकारी MASK जरूर पहनें। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को कराये जा रहे कार्यों की सक्सेस स्टोरी को संकलित करने का निदेश DM द्वारा दिया गया है। 

लोहिया स्वच्छ BIHAR अभियान की समीक्षा के क्रम में DM ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का ससमय शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हर हाल में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायतों में दो-दो सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है। इस हेतु संबंधित अधिकारी भूमि की उपलब्धता के साथ ही ससमय सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत ZILE के विभिन्न जगहों पर कार्य कराये जा रहे है। इन सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर गुणवतापूर्ण सम्पन्न कराया जाय।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, श्री कुमार अनुराग, उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
I