Home
Bihar
Muzaffarpur
DM द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई
2020/06/04
DM द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई
BIHAR-MUZAFFARPUR DM- डॉ. चंद्रशेखर SINGH के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। समीक्षात्मक बैठक में जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। DM ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि संभावित बाढ़ को देखते हुए अलर्ट मोड में रहे। बैठक में वर्षा मापक यंत्रों की स्थिति, सरकारी नाव एवं निजी नाव की स्थिति,तटबंधों की सुरक्षा, मानव व पशु दवा की उपलब्धता, अनाज का भंडारण, पेयजल की व्यवस्था, शरण स्थली की व्यवस्था, संचार प्रणाली गोताखोरों का प्रशिक्षण इत्यादि को लेकर अद्धतन तैयारियों का जायजा लिया एवं इस संबंध में DM द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए।