2020/06/02

ट्रेनो में हो रहीं प्रवासी मजदूरों की मौतों के खिलाफ़ SAMASTIPUR इनौस कार्यकर्ताओं ने धरना- प्रदर्शन किया

BIHAR-SAMASTIPUR--ट्रेनों में हो रही मौतों की जिम्मेवारी लेते हुए RAILMANTRI PIYUSH गोयल से इस्तीफा देने,

 घर लौट रहे तमाम मजदूरों के लिए पर्याप्त खाना-पानी का इंतजाम करने, MODI सरकार से लफ्फाजी बंद करने एवं सभी मजदूरों, किसानों, नौजवानों के ACCOUNT में 10 हजार रूपये तत्काल ट्रांसफर करने की मांग पर अपने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को SAMASTIPUR शहर के MOHANPUR ROAD में इनौस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना- प्रदर्शन किया गया. धरना की अध्यक्षता इनौस जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता SURENDRA PARSHAD SINGH ने किया. मौके पर मो० सगीर, मनोज सिंह, संजीत शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता आदि उपस्थित थे. इस दौरान झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित तख्तियां हाथों में लेकर इनौस कार्यकर्ता जोर-जोर से नारे भी लगा रहे थे.अपने अध्यक्षीय भाषण में माले नेता SURENDRA PARSHAD SINGH ने कहा कि आजाद BHARAT  में पहली दफा ट्रेन भटककर 4-5 राज्य पार कर जाती है. पहले सरकार कहती है तमाम मजदूरों को नि:शुल्क उनके नजदीकी station  तक छोड़ा जाएगा. फिर मजदूरों से tickets का पैसा वसूला जाता है. Traino में भोजन- पानी के आभाव के कारण लगातार यात्रियों की मौते हो रही हैं. Railway जैसे कल्याणकारी संस्था को sarkar ने मजाक बनाकर रख दिया है. इसे साजिश के तहत बदनाम,बर्बाद किया जा रहा है. रेलमंत्री पीयूष गोयल रेल मंत्रालय को संभालने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में माले नेता ने रेलमंत्री से इस्तीफा देने वरणा आंदोलन तेज करने की घोषणा की.