JHAKHAND-प्रदेश DIESEL AUTO चालक MAHASANGH के संस्थापक
DINESH SONI प्रदेश अध्यक्ष RAMKUMAR SINGH प्रदेश उपाध्यक्ष OM PRAKASH ने संयुक्त PRESS बयान जारी कर कहां है कि STATE सरकार परिवहन विभाग से मांग करते हैं कि सभी AUTO को MITER SYSTEM DE ताकि हम लोगों का साथ परमिट और ROAD पास का दिक्कत ना हो सके जबकि STATE SARKAR द्वारा 2 जून से AUTO रिक्शा चलाने का जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है परंतु PARMEET नन परमिट नगर निगम का रूट पास इन्हीं सब बातें जो आ रही है यह सारे निंदनीय है जिनका वर्णन नहीं किया जा सकता है और जो परिवहन विभाग द्वारा जो आदेश जारी किया गया है बड़ा ऑटो चार और छोटू ऑटो दो ही सवारी लेकर चल सकते हैं वह भी जिनका परमिट हो यार रूट पास हो जबकि परिवहन विभाग को यह janch करना चाहिए कि सरकार द्वारा जो 2011 में 2335 परमिट निर्गत किया था वह आज के स्थिति में 2335 है या नहीं है तब जाकर आदेश जारी करना था इसलिए परिवहन विभाग हो या सरकार हो auto चालक रिक्शा चालकों के ऊपर filhal अभी राजनीति करना बंद करें ताकि 22 मार्च से 1 जून तक उन सब का ऑटो बंद है और उनके बाल बचा भूखमरी की स्थिति पर है इसलिए अभी फिलहाल ऑटो का परिचालन सही तरीका से करने दिया जाए इसी में हम सबकी भलाई है और परिवहन विभाग द्वारा करुणा महामारी को देखते हुए जो आदेश जारी किया गया है उसकी पालन कौन कितना कर रहे हैं यह स्वयं देख सकते हैं जिस तरीके से सिटी राइड बस में हर एक सीट में दो दो महिला बैठे हुए हैं तो क्या वह नियम रांची नगर निगम सरकार की गाड़ी है इसलिए नहीं लगाई गई है उस नियम सबके लिए बराबर होता है ऐसे चालकों के ऊपर करवाई करना चाहिए जोकि करुणा महामारी बीमारी फैलाने का प्रयास किया जा रहा है उस पर तत्काल करवाएं होना चाहिए नियम सबके साथ एक ही होना चाहिए महासंघ ने ऑटो चालक ई रिक्शा चालकों से अपील किया है कि दो सवारी अगर बैठआते हैं तो जो भी आप का भाड़ा निर्धारित है उसका दुगना ले और अगर चार सवारी बैठ आते हैं तो डेढ़ गुना भाड़ा ले अगर कोई भी चालक मनमानी भाड़ा वसूलते हैं तो वैसे चालकों के ऊपर महासंघ कानूनी कार्रवाई भी करेगी इसकी जानकारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने दी है.