2020/06/10

SAMASTIPUR- नल जल योजना से पानी नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

BIHAR-SAMASTIPUR- विभूतिपुर उत्तर PANCHAYAT WARD -11 में CM के महत्वाकांक्षी सात निश्चय सातनिश्चय नल जल योजना से पानी नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने खोकसाहा-कल्याणपुर के मुख्य पथ को सड़क जाम कर माधोपुर किन्हेरी टोला के पास विरोध प्रदर्शन किया।WARD सदस्य पर काम में ढिलाई करने का आरोप लगा रहे थे।घटना की जानकारी जिला पार्षद सदस्य REENA ROY के पति ABHISHEK KUMAR अनल को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। वहीं वार्ड सदस्य से बात कर पांच दिनों में नल जल योजना के तहत ग्रामीणों को पानी मिल जाने अन्यथा नहीं मिलने की दशा पदाधिकारियों से कार्रवाई कराने की आश्वासन पर जाम हटा दिया गया।प्रदर्शन के लोगों का कहना हैं कि 3 साल पहले ही नल जल योजना की पानी टंकी बनी, लेकिन अभी तक हम लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।सड़क जाम करते ही राहगीरों को चलने में काफी मकसद करना पड़ा।