VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से DM द्वारा सभी पदाधिकारी के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई।
BIHAR-SARAN -DM सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी अंचलाधिकार एवम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई।DM के द्वारा नावों का पंजीकरण करने,नावों पर खतरे का लाल निशान लगाने और सन्ध्या पहर के बाद नावों का परिचालन नही होने देने का निदेश दिया गया।जिलाधिकारी के द्वारा सभी तटबन्धों का निरीक्षण कर लेने,सलुइस गेट की जांच कर लेने,सभी शरणस्थलों तथा स्थानीय गोताखोरों की सूची की मांग की गई |