BIHAR-SAMASTIPUR-ROSERA NAGAR PANCHAYAT OFFICE के समक्ष मजदूरों ने जमकर हंगामा किया हैं। सभी मजदूर अपनी मजदूरी का भुगतान नहीं होने से भुखमरी की स्थिति होना बताते हुए अविलंब भुगतान की मांग पर अड़े थे।अपनी मजदूरी के भुगतान को ले काम बंद कर हड़ताल पर गए सफाई कर्मियों ने जमकर विरोध हंगामा किया।इस हंगामा की जानकारी मिलते ही ROSERA POLICE पहुँची।
POLICE काफी समझाने बुझाने के बाद मजदूर शांत हुए। लगातार दो दिनों से सफाई कार्य बाधित रहने के कारण शहर में भी जगह जगह कूड़े कचरे का ढेर दिखने लगा है। शहर के CINEMA CHOWK, भिरहा रोड एवं अन्य चौक चौराहों पर रखा कूड़ेदान ओवरफ्लो हो चुका है। बताते चलें कि दो माह के अधिक समय से सफाई कर्मियों की मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण कर्मियों ने सोमवार से काम बंद आंदोलन प्रारंभ कर दिया था आश्वासन के बाद काम पर लौटने का किया वादा।
आउटसोर्सिंग के व्यवस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह नगर पंचायत द्वारा भुगतान नहीं करने के कारण मजदूरों का मजदूरी लंबित रहना बताया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद्र अकेला नगर पंचायत का बजट पारित नहीं होने के कारण भुगतान में विलंब होना बता रहे थे। जबकि, मुख्य पार्षद पूर्व के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पारित करने का दावा कर रहे थे। मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह के पहल पर एजेंसी संचालक ने तत्काल सभी सफाई कर्मियों को दो 2-2 हजार रुपये देने की घोषणा की। तत्पश्चात मान मनौअल के बीच सफाईकर्मियों ने बुधवार से काम पर लौटने का वादा किया।
नगर पंचायत कार्यालय में तैनात पुलिस पदाधिकारी के बीच मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसी के व्यवस्थापक के साथ घंटों मंथन के बाद 10 दिनों के अंदर सफाई कर्मियों को भुगतान का आश्वासन दिया गया।