2020/06/10

DM ने स्वच्छ बिहार अभियान,नल जल योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया

BIHAR-MOTIHARI DM- ने चिरैया प्रखंड भ्रमण क्रम में मीरपुर पंचायत मनरेगा के सौजन्य से जल/जीवन/हरियाली अभियान के तहत तालाब जीर्णोद्धार कार्य के अवलोकन के अतिरिक्त लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,नल जल योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया ,एंव यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय ने स्थानीय जन प्रतिनिधि/संबंधित पदाधिकारियों को जीर्णोद्धार कार्य एवम् अन्य संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन क्रम में अधिकाधिक आगंतुक श्रमिको को संलग्न करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। निरीक्षण क्रम में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया एवम् निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने श्रमिको से बातचीत कर  उनको हर संभव मदद कर आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया।