BIHAR-SAMASTIPUR DM- के अध्यक्षता में 4 बजे कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला राजस्व के कार्यों (सदर अनुमंडल) की समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षात्मक बैठक में अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, राजस्व प्रशाखा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के क्रम में निम्नलिखित निदेश दिए गए:
1. जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत चिन्हित सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं की समीक्षा की और और अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया।
2. प्रखंडवार परिमर्जन के कार्य की समीक्षा की गई। परिमार्जन पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर सरायरंजन अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।
3. दाखिल खारिज़ के कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा की गई। कल्याणपुर में प्राप्त आवेदनों के 98.7 प्रतिशत को पूर्ण किया गया है। अन्य लंबित आवेदनों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
4. सरकारी भवनों/कार्यों हेतु भूमि उपलब्धता संबंधित लंबित प्रस्तावों की समीक्षा प्रखंडवार किया गया और लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया गया।
5. न्यायालय वाद से संबंधित प्रतिवेदन के आलोक में प्रखंडवार समीक्षा की गई और सभी लंबित मामलों के SOF तैयार कर आगे की प्रक्रिया करने का निदेश दिया गया।