2020/06/10

MADHUBANI-कोरोना से जंग जीतने का सिलसिला जारी

BIHAR-MADHUBANI-कोरोना से जंग जीतने का सिलसिला जारी हैं।कोविड केअर सेन्टर, बेनीपट्टी से 4 एवं कोविड केअर सेन्टर, झंझारपुर से आज 10 कोरोना पोजीटिव मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीता। इन सबको टेस्ट नेगेटिव आने के पश्चात आयसोलेशन वार्ड से छुटटी दे दी गई। कल भी कोविड केअर सेन्टर, रामपट्टी से 17 मरीजों को टेस्ट नेगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गयी। इन सबके अच्छे स्वास्थ्य के लिए जिला प्रशासन, मधुबनी की ओर से प्रार्थना एवं शुभकामनाएं दी हैं।