2020/06/03

संभावित बाढ़ से निपटने के लिये किये जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों में वापस आए श्रमिकों का दिया जायेगा रोजगार-DM

BIHAR BETTIAH DM- कुन्दन कुमार ने कहा है कि  ZILE के सभी अनस्किल्ड, स्किल्ड, हाइ स्किल्ड श्रमिकों का एक साल का लेबर बजट दो दिनों में तैयार करें, ताकि जिले में वापस आए श्रमिकों को उनके हुनर के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। DM समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। DM ने कहा कि वर्ष 2020 में संभावित बाढ़ से निपटने के लिये ZILA  प्रशासन द्वारा कराये जा रहे विभिन्न सुरक्षात्मक कार्यों में वापस आए श्रमिकों को उनके हुनर के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि ZILE में पहुंचे सभी श्रमिकों को स्किल्ड, अनस्किल्ड व हाईली  स्किल्ड श्रेणी में बांटते हुये उनके हुनर के अनुसार हर हाल में रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में वापस आए श्रमिकों को उनके हुनर के अनुसार जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कृतसंकलिप्त है। इस क्रम में अन्य राज्यों से वापस आए सैकड़ों व्यक्तियों को इसी जिले में रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है। शेष अन्य व्यक्तियों के लिए भी युद्धस्तर पर कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ROJGAR उपलब्ध कराया जा सके।

DM ने विभिन्न बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं से कहा है कि बाढ़ से बचाव के लिये किये जा रहे सभी कार्यों में इन वापस आए व्यक्तियों को रोजगार उपलबध कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऐसे में सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी व तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, KUMAR अनुराग, अपर समाहर्त्ता, श्री नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, श्री रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित विभिन्न बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।