BIHAR -CM NITISH KUMAR ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनवारण किया।
CM ने एक, अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से स्व. फर्नांडिस की जयंती के अवसर पर CITY PARK MUZAFFARPUR में अधिष्ठापित उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण VIDEO कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। अनावरण के बाद मुख्यमंत्री ने फर्नांडिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।SATH ही MUZAFFARPUR स्थित CITY PARK में मुजफ्फरपुर के सांसद AJAY निषाद, विधान पार्षद DINESH PRASHAD SINGH सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी फर्नांडिस की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।