BIHAR- CM NITISH KUMAR ने कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनना एवं SOSHAL डिस्टेसिंग नियम का पालन सबसे कारगर तरीका है। उन्होंने कहा कि MASK पहने रहने से CORONA वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है । MASK पहने हुए व्यक्ति को संक्रमित होने का खतरा कम हो जाता है। इसलिए सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी है। कहा कि अब मास्क का पर्याप्त मात्रा में निर्माण हो रहा है। JIWIKA समूहों द्वारा भी बड़ी मात्रा में मास्क का निर्माण किया जा रहा है. इससे जीविका स्वयं सहायता समूहों के आय में बृद्धि भी हो रहीं है. कहा कि मास्क पहनने हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को 100 रूपये मूल्य अन्तर्गत 04-04 मास्क एवं एक साबुन मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों के बीच भी शीघ्र चलाई जायेगी।
CM द्वारा आज VIDEO कॉन्फ्रेस में माध्यम से जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक के सभी पदाधिकारियों/जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। यह कार्यक्रम विभिन्न TV चैनलों पर भी सीधा प्रसारित किया गया।उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु 24 मार्च 2020 की अर्ध रात्रि से देश भर में लॉक डाउन लागू है। जो 30 जून तक विस्तारित की गई है। कहा कि 01 जून 2020 से लागू लॉक डाउन 5.0 में सभी आर्थिक एवं व्यवसायिक गतिविधियाँ खुल गई है। इससे बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है इसलिए घर से निकलने पर सभी लोग मास्क का अवश्य प्रयोग करें एवं एक-दूसरे से 02 गज की दूरी बनाये रखें । साबुन से बराबर हाथ धोते रहें । संभव हो तो हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें।
उन्होंने आशा व्यक्त किया कि तीव्र इच्छा-शक्ति से हम कोरोना को हराने में सफल होंगे। BIHAR के उप CM SUSHIL MODI एवं स्वास्थ्य मंत्री Mangal pandey भी अपने सम्बोधन में कोरोना बीमारी से बचाव हेतु मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन करने की बातें कही।
जिला मुख्यालय में CM के जन संदेश कार्यक्रम को दिखाने हेतु व्यापक प्रबंध किया गया था। DM के कार्यालय प्रकोष्ठ एवं समाहरणालय सभा कक्ष सहित सभी प्रखण्ड मुख्यालयों एवं पंचायत स्तर पर CM के जन संदेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। DM के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित VIDEO कॉन्फ्रेंस में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा,एसपी अनिल कुमार,एडीएम मुकेश कुमार,सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशसन के नंबर 06226...250316 पर सम्पर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।