BIHAR-SITAMADHI DM-ABHILASHA KUMARI SHARMA ने समाहरणालय सभाकक्ष में सभी BDO एवं आवास पर्यवेक्षको के साथ बैठक कर PM आवास योजना ग्रामीण 2019 -20 का समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि रुन्नीसैदपुर, बथनाहा ,परिहार, बाजपट्टी, एवं डुमरा का प्रदर्शन काफी निम्न है इन प्रखंडों द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति कम पाई गई ।DM ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि इतनी संख्या में स्वीकृति के लिए लंबित होना काफी असंतोषजनक है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गरीबों के आवास योजना में लापरवाही शिथिलता और गड़बड़ी करने वाले पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी .DM ने सभी
BDO को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण कर आवास योजना का भौतिक सत्यापन करें तथा लाभुकों से मिलकर उनका फीडबैक ले। उन्होंने उप विकास आयुक्त एवं निर्देशक डीआरडीए को भी निर्देश दिया कि नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का फीडबैक ले। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि आवास योजना का सतत मॉनिटरिंग करें एवं गड़बड़ी पाए जाने पर बीडीओ, आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक पर जवाबदेही तय कर कड़ी कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा करें। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 20 में 60451 लक्ष्य के विरुद्ध 54658 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं 49000 जियो टैग किया जा चुका है । डीएम ने कहा कि आवास योजना में गड़बड़ी या शिथिलता को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर 062 26 -250 316 पर फोन कर शिकायत दर्ज किया जा सकता है। डीएम द्वारा सभी बीडीओ को यह निर्देश दिया गया कि वर्तमान परिदृश्य में लोगों में व्यापक जागरूकता लाकर ही जिले में कोरोना को परास्त किया जा सकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर व्यापक जागरूकता अभियान चलाएं। डीएम ने जल जीवन हरियाली, मनरेगा योजना, एवं अन्य योजनाओं में अधिक से अधिक रोजगार सृजन के द्वारा स्थानीय लोगों एवं बाहर से आए श्रमिक भाइयों को रोजगार देने हेतु गंभीर प्रयास करें ।उक्त बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार निर्देशक डीआरडीए, ओएसडी प्रभात कुमार भूषण सहित सभी बीडीओ आदि उपस्थित थे।
सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशसन के नंबर 06226...250316 पर सम्पर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।