2020/06/03

BIHAR में कुख्यात अपराधी समेत 2 को POLICE ने किया अरेस्ट

BIHAR-SITAMADHI में कुख्यात अपराधी इंदल महतो समेत उनके दो गुर्गे गिरफ्तार,बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिछले वर्ष से जेल में बर्थडे पार्टी मनाते हुए कुख्यात पिंटू तिवारी के साथ इंदल महतो का VIDEO  हुआ था वायरल,रीगा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने रामनगर गांव से इंदल समेत अन्य दो को किया गिरफ्तार।सभी को पूछताछ करते हुए तीनो  को जेल भेज दिया गया।