BIHAR CM के द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ किया गया संवाद
कोरोना उन्मूलन को लेकर आम जनमानस में जगारूकता फैलाने का निदेश
BIHAR के CM द्वारा कोरोना संक्रमण के उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता के तहत VIDEO काॅनफ्रेंसिंग के माध्यम से ZILA स्तर से PANCHAYAT स्तर के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ संवाद किया गया। ZILA स्तर पर MADHUBANI DM MOBILE APP एवं अपर समाहर्ता, MADHUBANI व अन्य पदाधिकारीगण तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/जनप्रतिनिधिगण VIDEO काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
BIHAR के CM द्वारा आम नागरिकों को मास्क पहनने तथा SOSHAL DISTANCE के तहत 06 फीट की दूरी को अपने आदतों में शामिल करने की अपील की गयी। साथ ही सभी पदाधिकारियों/जनप्रतिनिधियों से कोरोना उन्मूलन हेतु विभिन्न प्रचार माध्यमों यथा-ध्वनि विस्तारक यंत्रों, पंपलेट, बैनर, POSTER एवं अन्य माध्यमों के द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाकर इसके संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु निदेश दिया गया। सभी क्वारंटाइन सेंटरों को दिनांक-15.06.2020 तक बंद कर दिया जायेगा एवं कोरोना से प्रभावितों के लिए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गयी है।उन्होंने कहा कि BHAHAR से आये लोगो का स्क्लि मैंपिंग कराकर उनको, उनके घर के पास ही रोजगार मुहैया कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है, उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। जीविका दीदीयों द्वारा तैयार किये गये मास्क को इस्तेमाल करने पर बल दिया गया।