2020/06/03

समय से लाॅकडाउन लागू कर बचाई गई लाखों लोगों की जिन्दगी- BIHAR उपमुख्यमंत्री

BIHAR CM की अध्यक्षता में आयोजित कोरोना उन्मूलन जागरुकता कार्यक्रम के दौरान त्रि-स्तरीय पंचायती राज एवं नगर निकायों के जन प्रतिनिधियों को VIDEO काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री SUSHIL KUMAR MODI ने PM और CM  को धन्यवाद दिया कि समय से लागू लाॅकडाउन के कारण लाखों लोगों की जिन्दगी बचायी जा सकी हैं। दुखद है कि अमेरिका जैसे विकसित देश में जहां 1.07 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं वहीं BHARAT में भी अब तक 5,829 मौतें हुई हैं। 

विकसित राज्यों में शुमार MAHARASTRA  में CORONA संक्रमण से 2,465 और GUJRAT  में जहां 1,092 मौतें हुई हैं वहीं BIHAR में प्रभावी पहल के कारण मौतों की संख्या 25 तक सीमित है। BIHAR में रिकवरी रेट करीब 48 फीसदी है। मगर जितनी बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक लौट रहे हैं, क्वरंटाइन अवधि पूरा कर लोग अपने घरों में जा रहे है, बाजार खुल गए हैं, बसें चलना प्रारंभ हो गई हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती होगी।

CIRONA से डरना नहीं, लड़ना है। HIV, AIDS, TV,स्माॅल पाॅक्स आदि की तरह कोरोना के साथ भी जीना सीखना होगा। कोरोना की अभी कोई दवा या टीका नहीं है, ऐसे में सावधानी बरत कर ही संक्रमण को रोकना होगा। पंचायतों की दी गई 160 करोड़ की राशि का उपयोग कर सभी को मास्क और साबुन वितरित करें। शहरों में भी मुफ्त में मास्क वितरित किए जा रहे हैं।  

PM MODI NE  कहा कि लाॅकडाउन लागू कर जहां CORONA जैसी महामारी के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोका गया वहीं अब मास्क पहन कर दोहरी सुरक्षा को अपनाने की जरूरत है। मास्क पहनने वाला जहां दूसरों को संक्रमित होने से बचाएगा वहीं खुद को भी सुरक्षित रखेगा। गमछी, रूमाल व तौलिया का भी इस्तेमाल करें। इसके अलावा डब्ल्यूएचओ के मानकों शारीरिक दूरी, दो गज की सामाजिक दूरी, साबुन से बार-बार हाथ धोकर व सफाई आदि को अपना कर कोरोना के संक्रमण का मुकाबला किया जा सकता है।