कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है और 100 से भी ज्यादा देश इस महामारी की वैक्सीन ढूंढने में जुटे हुए हैं. लेकिन अब कोरोना वायरस के नाम पर भी कुछ लोगों में अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. इसकी बानगी BIHAR के SHIVHAR जिले में देखने को मिली.
कोरोना महामारी के बचाव के लेकर SHIVHAR जिले के गृहणी महिलाएं भी अब आगे बढ़ चढ़कर आया है, SHIVHAR जिला के मुख्य स्थल समाहरणालय के पास किसान मैदान में गृहणी महिलाएं ने कोरोना महामारी को एक माता बताते हुए पूजा अर्चना कर रही है।
शहर के GANESHPUR टोले की महिलाएं किसान मैदान में आकर कोरोना महामारी को DEVI का अवतार मानते हुए कहा है कि कोरोना माता के प्रकोप के कारण ही यह महामारी फैल रही है,इसीलिए हम लोग कोरोना माता को पूजा अर्चना कर रहे हैं।दरअसल यहां कुछ महिलाएं कोरोना वायरस को भगाने के लिए कथित तौर पर 'कोरोना मैया' (मां) की पूजा करने लगीं. इन महिलाओं का मानना है कि पूजा करने से 'कोरोना मैया' अपने घर चली जाएंगी जिससे वायरस भी खत्म हो जाएगा.
कोरोना महामारी को कोरोना देवता मानकर कोरोना माता का पूजा अर्चना करने वाली एक महिला ने बताया है कि जिस तरह देवी देवताओं को पूजा अर्चना किया जाता है समय-समय पर उन्हें प्रसाद या पशु पक्षियों को बलि देकर खुश किया जाता है शायद उसी प्रकार कोरोना माता को खुश करने के लिए हमें भी पूजा अर्चना करनी चाहिए ,प्रसाद चढ़ाना चाहिए।इसलिए वो अगरबत्ती और फल-फूल लेकर पूजा करने पहुंची ।