2020/06/05

BEGUSARAI- ट्रक की ठोकर से युवक की मौत गुस्साए लोगों ने सड़क को किया जाम

BEGUSARAI- जिले नगर थाना के महमदपुर के पास NH 31 पर से  सबसे बड़ी खबर इस वक्त आ रही हैं।जहां अनियंत्रित TRUCK ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया, जिससे मजदूर के घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक मजदूर की पहचान लालू नगर निवासी DHANRAJ MAHATO के रूप में की गई है.मृतक DHANRAJ MAHATO अपने घर से CYCLE पर सवार होकर मजदूरी के लिए BEGUSARAI आ रहा था उसी दौरान बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया।
मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शव को एनएच पर रखकर टायर जलाकर जमकर हंगामा कर रहे हैं.नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई हैं।