2020/06/05

BIHAR STET परीक्षा रद्द को लेकर ROSERA के ABVP ने सदबुद्घि यज्ञ किया

BIHAR SAMASTIPUR-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ROSERA  इकाई के द्वारा BIHAR सरकार के द्वारा STET के परीक्षा अकारण रद्द करने के संबंध में सदबुद्घि यज्ञ किया गया।जिसमे बिहार के सरकार का शिक्षा के प्रति घटिया मानसिकता के खिलाफ सद्बुद्धि महायज्ञ में NITISH KUMAR , SUSHIL MODI ,आनंद KISHORE को सद्बुद्धि मिले इसको लेकर हवन किया गया जिसमें सभी लोगो ने BIHAR सरकार के गलत निर्णय को वापस लेने के लिए हवन के माध्यम से उन्हें जागृत करने की कोशिश किया गया। जिसमे छात्रों ने यह नारा लगाया कि नीतीश तेरे शासन में शिक्षा गया रसातल में । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमन शेखर पार्थ के द्वारा किया गया । मौके पर विद्यार्थी परिषद के कॉलेज अध्यक्ष SAGAR कुमार, उपाध्यक्ष DEEPAK  कुमार,प्रेम किशोर, छात्रसंघ के अध्यक्ष VIVEK कुमार, उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार VIKASH, कोषाध्यक्ष विकाश कु पोद्दार महासचिव SANJEET जयसूर्या, अभिषेक शर्मा, DHEERAJ कुमार, SAKET शर्मा, सरोज कुमार, अनुपम कुमार, अंकित कुमार, रामसेवक रजक, केशव सिंह, शंकर कुमार, मिथुन, अविनाश वर्णवाल, विकाश कुंवर आदि कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।